
लखनऊ,4 जुलाई 2025:
कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सास-ससुर ने अपनी बेटी भानवी सिंह से जान का खतरा बताते हुए डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

ससुर रवि प्रताप सिंह ने गुरुवार को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि भानवी ने भरोसे में लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी हासिल की और करोड़ों की संपत्ति बेच दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि भानवी सिंह ने उन्हें मारने की साजिश रची थी और एक नौकर को गाड़ी का लालच देकर हत्या की योजना बनाई थी।
इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि भानवी ने उनके खाने में जहर मिलाने की कोशिश भी की थी।हाई वोल्टेज पारिवारिक ड्रामा के बीच मामले ने नया मोड़ ले लिया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।






