National

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम की मदद करने वाला लोकेंद्र तोमर गिरफ्तार, 5 लाख और पिस्तौल का राज गहराया

ग्वालियर, 24 जून 2025:
इंदौर में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है। अब इस केस की कड़ियां ग्वालियर से भी जुड़ती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में शिलांग पुलिस ने ग्वालियर के गांधी नगर इलाके में स्थित एनके प्लाजा से बिल्डर लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को हत्या के बाद मदद पहुंचाई थी। पुलिस का दावा है कि जिस फ्लैट में सोनम वारदात के बाद रुकी थी, वह फ्लैट लोकेंद्र तोमर का ही है। इतना ही नहीं, सोनम के पास मौजूद 5 लाख रुपये नकद और एक पिस्तौल भी कथित तौर पर लोकेंद्र के पास ही थे। पुलिस को शक है कि उसी ने सोनम को बैग जलाने की सलाह दी थी।

लोकेंद्र का नाम पहली बार तब सामने आया जब SIT ने पहले से गिरफ्तार आरोपी शिलोम जेम्स से पूछताछ की। शिलोम ने खुलासा किया कि फ्लैट उसी ने आरोपी विशाल चौहान को किराए पर दिलवाया था। इसी फ्लैट में सोनम भी ठहरी थी। जैसे ही शिलांग पुलिस को सोनम के बैग और पिस्तौल के ठिकाने को लेकर सुराग मिले, उन्होंने ग्वालियर में लोकेंद्र के फ्लैट पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया।

फ्लैट के गार्ड और पड़ोसियों ने भी पुष्टि की है कि लोकेंद्र अक्सर इंदौर से ग्वालियर अपने परिवार से मिलने आता था। वह एनके प्लाजा की सोसायटी का अध्यक्ष भी है।

अब पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि सोनम के 5 लाख और पिस्तौल आखिरकार कहां गायब हुए। लोकेंद्र की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में कई और बड़े राज उजागर हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button