नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 12 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित राजाजीपुरम व्यापार मंडल चुनाव को लेकर शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया ने ही मुकाबले को रोचक बना दिया है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री और संयुक्त मंत्री इन सात पदों पर उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ने से चुनाव इस बार रोचक होने के संकेत दे रहा है।
पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान ही 13 उम्मीदवारों ने अपने इरादे साफ कर दिए। चुनावी कार्यालय के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 2, महामंत्री पद के लिए सबसे अधिक 4, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 1, उपाध्यक्ष के लिए 2 और संगठन मंत्री तथा संयुक्त मंत्री पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि मतदान के दिन तक मुकाबला और गर्माएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 14 और 15 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 17 दिसंबर नाम वापसी का दिन तय किया गया है। चुनाव 28 दिसंबर को होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने डॉ. दिनेश माथुर, कुलदीप रस्तोगी और मास्टर शमशेर के साथ चुनाव कार्यक्रम की जानकारी साझा की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। व्यापार मंडल चुनाव को लेकर क्षेत्र के व्यापारी उत्सुकता से सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।






