Uttar Pradesh

सेवा पखवाड़े में कांग्रेस पर बरसे राजभर, कहा… राहुल के पास हाइड्रोजन तो हमारे पास परमाणु बम

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के सुल्तानपुर जिले में पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि राहुल के पास हाइड्रोजन बम है तो हमारे पास सभी दलों के इलेक्ट्रान, न्यूट्रॉन मिलाकर परमाणु बम तैयार रखा है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यहां तिकोनिया पार्क में लगाई गई पीएम मोदी की जीवन यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस दौरान जिले के अफसर व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों व संघर्षों से जूझते हुए प्रधानमंत्री ने जिस विराट व्यक्तित्व का निर्माण किया उसे यह प्रदर्शनी प्रस्तुत करती है।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा सपा सरकार गुंडों की सरकार थी‌। इनकी सरकार में दंगे व कर्फ्यू लगते थे अब उससे निजात मिली है। कहा आज प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। सड़क,रेलवे व एयर कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ चौतरफा विकास हो रहा है। गांव में भी सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, आवास, स्वास्थ्य आदि हर तरह की सुविधा सरकार मुहैया करा रही है। डिजिटल लाइब्रेरी, ओपन जिम,उत्सव भवन गांव में पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी की सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस के हाइड्रोजन बम पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस के लिए हम परमाणु बम है। निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद,अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल और सुभासपा ये सब इलेक्ट्रान, न्यूट्रान और प्रोटान मिलकर परमाणु बम बन गए हैं। यह भी कहा 60 साल तक कांग्रेस की सरकार ने दलित व पिछड़ों व अल्पसंख्यको का कोई भला नहीं किया। आम जनता के बीच झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। हर चुनाव में इनको अपने झूठ से ही शिकस्त खानी पड़ी है। एक बार फिर इन्हें बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button