Uttar Pradesh

“राजू का ‘इंद्रजाल’ टूटा: 9 परिवारों में लापता बेटा बनकर काटी ऐशो-आराम की जिंदगी”

गाजियाबाद,7 दिसंबर 2024

गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के शहीद नगर में राजू नामक व्यक्ति, जो असल में इंद्रराज (38) है, पांच दिनों तक तुलाराम के घर उनका लापता बेटा बनकर रहा। पुलिस जांच में पता चला कि इंद्रराज अलग-अलग जगहों पर नौ परिवारों का लापता बेटा बनकर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था। वह राजस्थान के जैसलमेर, पंजाब के भटिंडा, हरियाणा के हिसार और देहरादून जैसे स्थानों पर परिवारों को धोखा देकर उनके घरों में रहा। उसने पुलिस को बताया कि यह सब उसने रोटी, कपड़े और रहने की जगह पाने के लिए किया।

इंद्रराज का चेहरा पैरालिसिस के कारण टेढ़ा है, जिससे वह साफ बोल नहीं पाता। पुलिस जांच में सामने आया कि वह 2021 में जेल जाने के बाद चोरी की आदत छोड़कर परिवारों का गुमशुदा बेटा बनकर रहना शुरू कर दिया। वह पहले परिवार के बारे में जानकारी जुटाता और फिर वहां संपत्ति के बारे में पूछताछ करता, जिससे लोगों को शक होता। गाजियाबाद में तुलाराम ने भी उसके व्यवहार पर संदेह जताकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राज से पर्दा हटा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button