Uttar Pradesh

रामगोपाल यादव का भाजपा पर हमला, बोले… आर्थिक संकट में फंसने वाला है देश

अशरफ अंसारी

इटावा, 30 मार्च 2025:

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इटावा में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देश अगले तीन-चार महीनों में बड़े आर्थिक संकट में फंसने वाला है। साथ ही उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

संघ को अपना ‘माई-बाप’ मानते हैं भाजपा नेता

रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वह सिर्फ शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने में लगी हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर कहा कि भाजपा के नेता इनके बिना सुरक्षित नहीं रह सकते और वे संघ को अपना ‘माई-बाप’ मानते हैं।

करणी सेना को बताया अपराधियों का गिरोह

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर रामगोपाल यादव ने करणी सेना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ‘अपराधियों का गिरोह’ बताते हुए कहा कि अगर उनकी हरकतें जारी रहीं तो समाजवादी पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर करणी सेना को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।

“मोदी सरकार कर रही दिखावा, जनता सब जानती है”

रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार की ‘सौगातें मोदी’ योजना के तहत किट बांटने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा मुसलमानों का विरोध कर रही है, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और वक्त आने पर इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button