
लखनऊ 29 मार्च 2025:
सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी माहौल गरम चल रहा है। बयान के विरोध में करणी सेना द्वारा सांसद के आवास पर हुए हमले के जवाब में शनिवार को सपा ने वाराणसी में करणी सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं अमेठी में हिंदूवादी संगठन ने बयान को शूरवीरों का अपमान बताते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंका।
करणी सेना के उपद्रव पर सपाई बोले…सांसद सुरक्षित नहीं तो आम नागरिक का क्या होगा
वाराणसी: जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी की बाबा साहब अंबेडकर विंग के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सपा ने इसे दलित उत्पीड़न का मुद्दा बताते हुए एक पत्रक एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपा।
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा, “रामजी लाल सुमन ने संसद में अपना पक्ष रखा था। उन्होंने किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं जताई। फिर भी करणी सेना ने उनके घर पर हमला किया। यह बेहद गलत है। सांसद दलित समुदाय से आते हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है। पूजा यादव ने कहा कि एक सांसद के घर पर तलवार लेकर लोग पहुंच जाते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती। अगर सांसद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी अपनी शिकायत कहां लेकर जाए।
सपा सांसद रामजीलाल मुर्दाबाद के नारे लगाकर पूर्व सीएम का पुतला फूंका
अमेठी: मुसाफिरखाना कस्बे में हिंदूवादी नेता अतुल सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया। अतुल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शूरवीरों के अपमान वाले ऐसे बयान जारी रहे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।