
नई दिल्ली, 2 सितंबर 2025:
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूएई के खिलाफ ट्राई सीरीज मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद ने इस मैच में चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को 38 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही राशिद के कुल 165 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी (164 विकेट, 126 मैच) को पीछे छोड़ा। खास बात यह है कि राशिद ने यह उपलब्धि सिर्फ 98 मैचों में हासिल की।
दूसरे नंबर पर टिम साउदी (164 विकेट)
तीसरे पर ईश सोढ़ी (150 विकेट)
चौथे पर शाकिब अल हसन (149 विकेट)
पांचवें पर मुस्ताफिजुर रहमान (142 विकेट)
अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में दर्ज की पहली सफलता
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी यूएई की टीम अफगान बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही। अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 188/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि ओपनर मुहम्मद वसीम (37 गेंद, 67 रन) और विकेटकीपर राहुल चोपड़ा (35 गेंद, 52 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई और अफगानिस्तान ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में अपनी पहली सफलता दर्ज की।