चेन्नई | 10 मई, 2025:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और बिजनेसमैन रवि मोहन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी समारोह में नजर आए। इसी के बाद उनकी एक्स वाइफ आरती ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरती ने लिखा कि तलाक के बाद से वह सिर्फ अपने बेटों की मानसिक शांति के लिए खामोश रहीं। उन्होंने बताया कि वह रवि से 18 साल तक रिश्ते में रहीं लेकिन अब वह न सिर्फ उनसे बल्कि अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी दूर हो चुके हैं। आरती ने यह भी दावा किया कि उनके बेटों की जिम्मेदारी अब पूरी तरह उन पर है और वह अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में आरती ने लिखा, “मैं इसलिए चुप थी क्योंकि मेरे बेटों की शांति मेरे कहे जाने से ज्यादा ज़रूरी थी। तलाक अभी जारी है लेकिन जिस शख्स से मैंने प्यार, वफादारी और विश्वास के साथ 18 साल बिताए, वह हमें उस घर से भी बेदखल कर रहा है जो हमने मिलकर बसाया था।”
आरती ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लालची कहकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि उन्होंने हमेशा प्यार को प्राथमिकता दी। उन्होंने लिखा, “अगर मैं लालची होती तो बहुत पहले अपने लिए फायदे का रास्ता चुनती। लेकिन मैंने प्यार को चुना और आज मैं अकेले हर दर्द, हर आंसू को झेल रही हूं।”
उन्होंने अपने पोस्ट का अंत एक मां के रूप में करते हुए कहा, “मेरे बच्चे सिर्फ सुरक्षा के हकदार हैं, सदमे के नहीं। वे आज भी तुम्हें अप्पा कहते हैं और उनके लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगी।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रवि मोहन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब देखना होगा कि इस मामले पर रवि मोहन की तरफ से क्या प्रतिक्रिया दी जाती है।