
नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025:
भारत सरकार ने मंगलवार को अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। यह पद माइकल पात्रा के इस्तीफे के बाद पिछले ढाई महीने से खाली था। पूनम गुप्ता को तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है और वह इस पद पर पहुंचने वाली चौथी महिला बनी हैं। इससे पहले केवल तीन महिलाएं इस पद तक पहुंची थीं।
कौन हैं पूनम गुप्ता?
दिल्ली के शालीमार बाग से ताल्लुक रखने वाली पूनम गुप्ता वर्तमान में नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यरत थीं। इसके अलावा, वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से पीएचडी प्राप्त की है।
RBI की नीतियों पर पूनम गुप्ता का दृष्टिकोण
पूनम गुप्ता ने महंगाई नियंत्रण और मौद्रिक नीति पर महत्वपूर्ण शोध किए हैं। वह हेडलाइन इन्फ्लेशन को नियंत्रित करने के पक्ष में रही हैं, जिससे अर्थव्यवस्था की समग्र महंगाई दर को नियंत्रित किया जा सके। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) अगले हफ्ते रेपो रेट में संभावित कटौती पर विचार करने वाली है, जिससे कर्ज़ सस्ता हो सकता है।