Uttar Pradesh

बरामद किशोरी को भेजना था नारी निकेतन…वन स्टॉप सेंटर में कर ली खुदकुशी

अशरफ अंसारी

इटावा, 28 मार्च 2025:

यूपी के इटावा जिले में मोती झील के पास बने प्रोबेशन विभाग के वन स्टॉप सेंटर में एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसे आज ही नारी निकेतन कानपुर भेजा जाना था। इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है।

कमेटी के सामने दिया था परिवार के साथ न रहने का बयान

नाबालिग किशोरी जिले के चौबिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। एक युवक से प्रेम प्रसंग होने के कारण गत 28 फरवरी को उसी के साथ किशोरी चली गई थी। इस मामले में परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों को खोज निकाला और किशोरी को बयान दर्ज करवाने के बाद वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। किशोरी ने परिजनों के साथ न रहने का बयान दिया था। इसी के आधार पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने फैसला लिया था कि किशोरी को शुक्रवार को नारी निकेतन कानपुर भेजने को कहा था।

डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी गठित

किशोरी ने बीती रात ही किसी समय वन स्टॉप सेंटर के किचन में जाकर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की सूचना किशोरी के परिवार को दी गई वहीं एसएसपी ने भी मौके का जायजा लिया। इस प्रकरण में वन स्टॉप सेंटर पर किशोरी की निगरानी में बरती गई लापरवाही की जांच के लिए एडीएम,एसपी सिटी व प्रोबेशन अधिकारी की टीम बनाई गई है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button