
अमित मिश्र
प्रयागराज, 22 मार्च 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले में जगह-जगह अवैध रूप से पार्किंग का कारोबार चलाया जा रहा है। पार्किंग चलाने वाले लोग इसके बदले वाहन स्वामियों से मनमाना किराया भी वसूलते हैं। शनिवार को डीएम और एडिशनल सीपी ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया व वहां से अवैध पार्किंग हटवाई गई।
डग्गामार बसों के खिलाफ भी चल रहा अभियान
जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र मांदड़ संग अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल के नेतृत्व में ये चेकिंग अभियान चलाया गया। चंद्रशेखर आजाद पार्क,सिविल लाइंस के विशाल मेगा मार्ट समेत कई जगहों पर छापे मारे गए। अवैध तरीके से पार्किंग चला रहे कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे अन्य पार्किंग संचालकों की जानकारी ली जाएगी। डीएम ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों को जेल भेजा जाएगा। डगगामार बसों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है। किसी भी सूरत में अवैध पार्किंग नहीं चलने दी जाएगी।






