Uttar Pradesh

गोरखपुर में रिक्रूट महिला सिपाहियों का हंगामा…प्लाटून कमांडर के बाद कमांडेंट भी सस्पेंड, डीआईजी हटाए गए

लखनऊ/गोरखपुर, 24 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर स्थित 26वीं बटालियन पीएसी में ट्रेनिंग कर रहीं नवचयनित महिला सिपाहियों ने बुधवार को वहां की अव्यवस्थाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर में ही मौजूद थे। इस हंगामे की गूंज शासन स्तर तक पहुंची और रात तक उच्चस्तरीय कार्रवाई शुरू हो गई।

इस मामले में पहले 26वीं बटालियन पीएसी के प्लाटून कमांडर संजय राय और फिर कमांडेंट आनंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) गोरखपुर के प्रधानाचार्य एवं डीआईजी रोहन पी कनय को वहां से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

इसके साथ ही कानपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व स्टोर में तैनात एएसपी निहारिका शर्मा को 26वीं बटालियन पीएसी का प्रभारी सेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं, एएसपी अनिल कुमार-प्रथम को पीटीएस गोरखपुर का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है।

एडीजी पीएसी भेजे गए गोरखपुर

यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण के अनुसार शुरुआती जांच में सेनानायक आनंद कुमार को पर्यवेक्षण में शिथिलता और अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में लापरवाही का दोषी पाया गया है। प्लाटून कमांडर संजय राय पर महिला प्रशिक्षुओं की शिकायतों का समय से समाधान न करने का आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार को गोरखपुर भेजा गया है, जो महिला सिपाहियों की समस्याओं का समाधान कराएंगे।

इस बीच कुछ महिला सिपाहियों द्वारा बाथरूम में कैमरा लगाए जाने की शिकायत की गई थी, जिसे जांच में पूरी तरह तथ्यहीन पाया गया है। आईजी पीएसी मध्य जोन डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से अस्थायी रूप से जलापूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है।

मेरठ पीटीएस के डीआईजी भी हटाए गए

मेरठ स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के डीआईजी सत्येंद्र कुमार को वहां से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत कर दिया गया है। आगरा में पीएसी की डीआईजी श्रीमती पूनम को सतेंद्र कुमार के स्थान पर पीटीएस मेरठ भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button