
लखनऊ, 23 जून 2025
उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस संबंध में कार्मिक विभाग अधियाचन का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है, जिसे अंतिम रूप देकर शिक्षा चयन आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
बताया जा रहा है कि ये भर्तियां प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में लंबित पड़े पदों को भरने के लिए की जाएंगी। शिक्षा विभागों और चयन आयोग के बीच अब तक रिक्तियों को लेकर मतभेद बना हुआ था, लेकिन अब सहमति के बाद प्रक्रिया को गति दी जा रही है। ड्राफ्ट तैयार करने का कार्य लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा और अधियाचन मिलने के बाद लगभग दो महीने के भीतर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।
आयोग सूत्रों के अनुसार, यदि अधियाचन समय पर मिल जाता, तो परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के लगभग 30 हजार पदों पर और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू हो चुकी होती। इसके अलावा, अशासकीय महाविद्यालयों में भी लगभग 1,500 पदों पर भर्तियों का इंतजार है।
वहीं 2022 की टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर भी अब तक स्पष्टता नहीं है। पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंत में संभावित है, जबकि 21 और 22 जुलाई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा फिर से टल सकती है। इन परीक्षाओं को पहले भी कई बार स्थगित किया जा चुका है।
बहरहाल, तैयारियों को देखते हुए अब जल्द ही उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भर्ती का रास्ता खुलता नजर आ रहा है।






