Madhya PradeshPolitics

महाराष्ट्र चुनाव पर मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- हरियाणा जैसा ही लोग सरप्राइज करेंगे

इंदौर, 20 अक्टूबर, 2024

महाराष्ट्र में चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा ने वहाँ पे आज 99 कैंडिडेट घोषित कर दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर नागपुर के प्रभारी और मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वहाँ के लोग भी हरियाणा जैसा सरप्राइज़ करेंगे आपको बता दें महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनैतिक पार्टियां सभी मैदान में हैं। वहीं मध्य प्रदेश शासन की नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी कुछ ज़िम्मेदारी दी गई उसी मुद्दे को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहाँ पर भी हम सरकार बनाएंगे हरियाणा जैसा लोगों ने सरप्राइज़ किया । वैसे ही वहाँ के लोग भी सरप्राइज़ करेंगे आशा इसके साथ ही NCP के नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद लॉग इन ऑर्डर पर उठे सवालों को लेकर कहा कि मैं वहाँ पे पिछले कई दिनों से हूँ मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ मध्य प्रदेश जैसे वहाँ पे भी घर में होते हैं गणेश पूजा का आयोजन भी देर रात तक चलता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है। मुंबई और महाराष्ट्र का ऑनलाइन ऑर्डर बहूत अच्छी स्थिति में हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहाँ के लोगों को कोई परेशानी नहीं है पर कुछ नेताओं को ज़रूर परेशानी हैं पहले वहाँ आतंकवाद और बम फटते थे अब वहाँ ऐसा कुछ नहीं होता ।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जब महाराष्ट्र के CM फ़ीस को लेकर सवाल पूछा गया क्योंकि पिछली बार शिवसेना के साथ भाजपा ने चुनाव लड़ा था और मुख्यमंत्री को लेकर दोनों पार्टियां आमने सामने हो गई थी तो उन्होंने कहा साधारणत विधायक दल मुख्यमंत्री निर्णय करता है। जो विधायक दल तय कर देगा वह CM होगा जब उनसे पूछा गया कि अभी किसी को प्रोजेक्ट करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे सभी चेहरे प्रोजेक्ट है चाहे वो शिंदे हो द्रविड़ फड़नवीस हो या अजीत पवार हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button