इंदौर, 20 अक्टूबर, 2024
इंदौर एयरपोर्ट पर दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ने से संबंधित एक धमकी भरा मैसेज मिला जैसे ही पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी उन्होंने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी एक्स के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंची जैसे ही पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम पुलिस को दी तो पूरे ही मामले में एयरपोर्ट पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के द्वारा बताया जा रहा है कि दिल्ली से इंदौर आने वाली अलायंस फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। वहीं, बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके विमान में 10 आदमी बम के साथ सवार हो चुके हैं और हर कोई कब्र में समा जाएगा, फिलहाल जैसे ही इस तरह की धमकी एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी। इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने पूरे मामले में फ्लाइट जब इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री को काफी बारीकी से जांच पड़ताल की। उसके बाद उन्हें इंदौर एयरपोर्ट के बाहर निकलने दिया। इस दौरान पूरे कैंपस को भी पुलिस के द्वारा काफी बारीकी से जांच पड़ताल की गई।
इस तरह का कोई घटनाक्रम प्रारंभिक तौर पर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा के चलते पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। तो वही, जिस प्लेटफार्म के माध्यम से धमकी भरे मैसेज एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंचा था। उसे चिन्हित कर आने वाले दिनों में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें, इंदौर एयरपोर्ट को इसके पहले भी छह बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।