NationalUttar Pradesh

योगी सरकार में गोरखपुर का कायाकल्प, मीडिया की अहम भूमिका – सांसद रविकिशन

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर,1 अप्रैल 2025:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद और सुप्रसिद्ध सिने स्टार रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर का अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसमें मीडिया की सकारात्मकता का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सोमवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में कार्यकारिणी को सम्मानित करने के बाद उन्होंने कहा कि मीडिया के सुझावों से विकास की गति तेज हुई है।

रविकिशन ने गोरखपुर में 50,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के पूरा होने और 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के क्रियान्वयन की ओर बढ़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से गोरखपुर में फिल्म सिटी स्थापित होने जा रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों को अवसर और रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने रविकिशन को आइफा अवार्ड की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया और प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने सांसद का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button