
अंशुल मौर्य/अमित मिश्र/मयंक चावला
वाराणसी/प्रयागराज/आगरा, 17 अगस्त 2025:
यूपी में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के साथ अन्य जिलों में भी जन्माष्टमी पर्व का उल्लास छाया रहा। वाराणसी के शिवपुर स्थित सेंट्रल कारागार में उत्सव मनाया गया। वहीं प्रयागराज में राम वाटिका पार्क में बनी झांकी में ऑपरेशन सिंदूर की झलक मिली। इसके साथ आगरा में पुलिस लाइन के अलावा विभिन्न स्थानों पर पर्व की धूम दिखाई दी।
वाराणसी की शिवपुर जेल में बंदियों ने ली नई शुरुआत की प्रेरणा
वाराणसी के शिवपुर स्थित सेंट्रल कारागार में आधी रात जन्माष्टमी का पर्व बंद कैदियों के बीच भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया गया। भजन-कीर्तन संग कथा वाचक ने श्रीकृष्ण के कारागार में जन्म की कथा सुनाई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा ने कहा कि श्रीकृष्ण के जन्म की कथा ने कैदियों को यह विश्वास दिलाया कि जब भगवान स्वयं कारागार में जन्म लेकर अधर्म का नाश कर सकते हैं, तो सत्य और भक्ति के बल पर जीवन की हर बाधा को पार किया जा सकता है। इस आयोजन में कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर अपने अतीत को भूलकर एक नई शुरुआत की प्रेरणा ली।

प्रयागराज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी सजी
प्रयागराज में कटरा स्थित रामवाटिका पार्क में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर झांकियों और मंचन का आयोजन हुआ। शुरुआत श्रीकृष्ण जन्म से हुई। इसके बाद ताड़का वध, कालिया मर्दन, माखन चुराते लड्डू गोपाल और गोवर्धन धारण की झांकियों ने श्रद्धालुओं को भगवान की लीलाओं की याद दिलाई। बच्चे जब भगवान कृष्ण के रूप में सजे मंच पर उतरे तो दर्शक भाव-विभोर हो उठे। धार्मिक झांकियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी। इस झांकी में एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना की मिसाइलें पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त करती नजर आईं। साथ ही हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के दृश्यों को भी इसमें दर्शाया गया, जिसने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया।

आगरा पुलिस लाइन से पंचवटी कालोनी तक रही पर्व की धूम
आगरा की पुलिस लाइन में जन्माष्टमी कार्यक्रम में के दौरान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके बाल लीलाओं का मंचन किया गया। श्री कृष्णा भजनों के साथ शिव तांडव और महाकाली के रौद्र रूप में नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को प्रभावित किया। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पूरे विश्व में भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं। पूरा विश्व भगवान कृष्ण के नाम की पूजा अर्चना करता है। अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था इसलिए पुलिस का इस उत्सव से भी सीधा नाता है। वहीं पारसनाथ पंचवटी कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया और भव्य जगमग रोशनी से पूरा मंदिर भी जगमगाया।







