
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 9 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार को अमर शहीद पं. राज नारायण मिश्र के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्राह्मण परिवार सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान समिति के जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्र ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अमर शहीद राज नारायण मिश्र को लखनऊ जेल में 9 दिसंबर 1944 को फांसी दी गई थी। तब उनकी उम्र मात्र 24 वर्ष थी। इस अवसर पर समिति के संरक्षण मंडल के उमेश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, प्रेम प्रकाश बाजपेई, विजय अवस्थी, विजय मिश्र उर्फ राजू, विनोद मिश्रा, उपाध्यक्ष एडवोकेट गणेश शंकर, प्रभाकर शर्मा, मधुरेश शर्मा, धर्मेंद्र बाजपेई, उमेश दीक्षित, संगठन मंत्री प्रशांत त्रिवेदी, रवि पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे।