Lucknow CityNational

राजस्व से लेकर गृह विभाग तक बदली तस्वीर…यूपी में 21 IAS अफसरों की नई पोस्टिंग, जानिए किसको-क्या मिली जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने नए साल के पहले दिन 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई तैनाती देकर प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है

लखनऊ, 2 जनवरी 2026:

नए साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने गुरुवार को 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए प्रशासनिक ढांचे में अहम फेरबदल किया है। इस फैसले के तहत कई अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव स्तर पर प्रमोट किया गया है, जबकि कई महत्वपूर्ण विभागों में नई तैनाती की गई है। सरकार के मुताबिक, इस कदम का मकसद शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, मजबूत और सुचारु बनाना है।

अहम विभागों में बदली गई जिम्मेदारियां

जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन, वित्त, राजस्व, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा, महिला कल्याण, समाज कल्याण और सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण विभागों में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। अखंड प्रताप सिंह को सचिव निर्वाचन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नेहा शर्मा को महानिरीक्षक निबंधन तथा मोनिका रानी को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगेश कुमार को आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बनाया गया है। BSA Transfer News

राजस्व, वित्त और चिकित्सा शिक्षा में बड़ा बदलाव

अपर्णा यू को प्रमुख सचिव राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। डा सारिका मोहन को सचिव वित्त से सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। एसवीएस रंगा राब को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय और सामान्य प्रशासन विभाग की कमान सौंपी गई है। नवीन कुमार जीएस को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद बनाया गया है, जबकि भवानी सिंह खंगारौत को सचिव वित्त विभाग भेजा गया है।

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.28.28 PM

नगर विकास, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग में नई तैनाती

रवीन्द्र कुमार को सचिव नगर विकास और राज्य मिशन निदेशक बनाया गया है। दिव्य प्रकाश गिरि को सचिव लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। कृष्ण कुमार को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाया गया है। अरुण प्रकाश को राजस्व विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। IAS, PCS Transfer In UP 

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.28.47 PM

महिला, समाज और पिछड़ा वर्ग कल्याण में बदलाव

सुधा वर्मा को सचिव राजस्व बनाया गया है, जबकि रेणु तिवारी को विशेष सचिव महिला कल्याण और राज्य महिला आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। राजेन्द्र सिंह को समाज कल्याण विभाग के साथ अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। संजीव सिंह को डायरेक्टर समाज कल्याण और एमडी यूपी सिडको बनाया गया है। डा वंदना वर्मा को डायरेक्टर महिला कल्याण और एमडी महिला कल्याण निगम, जबकि कुमार प्रशान्त को सचिव गृह नियुक्त किया गया है। संदीप कौर को सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button