अंशुल मौर्य
वाराणसी, 17 जून 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की काशी काशी सनातन धर्म की प्राचीनतम नगरी है। यहांन तैनाती सौभाग्य की बात है इसलिए बेहतर परफार्मेंस दें। सख्त निर्देश दिए कि विकास परियोजनाएं निर्धारित समय में पूर्ण हों और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो, ताकि जनता को त्वरित लाभ मिल सके।
निर्माण में गुणवत्ता पारदर्शिता हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
सीएम अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार की देर रात अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। सीएम ने बरसात से पहले नालों की शत-प्रतिशत सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, अवैध अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था में सुधार और सड़कों की खुदाई के बाद तत्काल रिस्टोरेशन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। रिंग रोड, दालमंडी चौड़ीकरण और गंगा सेतु परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, “हर निर्माण कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरा हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
ठेके-पट्टों से दूर रखें माफिया, अवैध खनन व गौ तस्करी को सख्ती से रोकें
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, “ठेके-पट्टों में माफियाओं की कोई जगह नहीं। महिला एवं बाल अपराध पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो।” उन्होंने सड़कों पर ई-रिक्शा, टेंपो और संदिग्ध ट्रकों की नियमित जांच, पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार, आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और गौ-तस्करी व अवैध खनन को सख्ती से रोका जाए तथा इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लंबे समय तक न लगाई जाए। इसकी नियमित समीक्षा किया जाए। जिससे गो-तस्करी एवं अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
पर्यावरण और जनसहभागिता पर बल
उन्होंने सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाने हेतु निर्देशित किया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत व्यापक वृक्षारोपण, नदियों के पुनरोद्धार और वरुणा-अस्सी नदी के सुंदरीकरण को जन सहभागिता से लागू करने पर जोर दिया गया। सीएम ने अधिकारियों को इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने को कहा।
रोड किनारे खड़े वाहनों का सत्यापन करें
मुख्यमंत्री ने शहर के चौराहों, भीड़ भाड़ वाले सकरे स्थलों पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शहर में ई रिक्शा, टेम्पो तथा सड़को के किनारे खड़े ट्रकों आदि का सत्यापन कराने के निर्देश दिया, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान हो सके।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारियां पूरी
आगामी 24 जून को वाराणसी में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
बैठक में कई मंत्री विधायक व आला मौजूद
बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘ व सभी विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएम ने सभी को समन्वय के साथ कार्य करने और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का निर्देश दिया।