मध्य प्रदेश, 2 अगस्त 2025
रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, विंध्य के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची की 2 करोड़ 2 लाख की अचल संपत्ति फ्रीज़ की है। पुलिस ने कोरेक्स तस्कर की रीवा और कटनी में करोड़ों की संपत्ति को फ्रीज कर उन लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है जो नशे के कारोबार से जुड़े हुए है, और इससे संपत्ति बना रहे है, रीवा जोन में यह इस तरह की पहली कार्यवाही मानी जा रही है जब किसी नशे से जुड़े तस्कर की संपत्ति फ्रीज की गई है।
पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए पहले विभिन्न विभागों की मदद से, प्रमाण एकत्रित करते हुए। मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद ड्रग माफियाओं और तस्करों द्वारा। नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति को फ्रीज़ करने वाली, सफेमा कोर्ट ने विजय साहू उर्फ़ बुच्ची द्वारा, नशे के कारोबार से अर्जित रीवा और कटनी स्थित करोडों की संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश पारित कर दिया।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2007 से नशे का कारोबार करने वाले, विजय साहू उर्फ़ बुच्ची के विरुद्ध। रीवा जिले में नशे की तस्करी से संबंधित लगभग 17 अपराध पंजीबद्ध हैं। वर्ष 2018 से 2025 तक विंध्य में ड्रग माफिया के रूप में अपनी पहचान बना चुके, विजय साहू ने रीवा और कटनी शहर के विभिन्न स्थानों पर। नशे के कारोबार से अर्जित की हुई कमाई से संपत्तियां बनाई थी। जो उसके स्वयं पत्नी और साले के नाम से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें कोर्ट के आदेश से फ्रीज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह रीवा जोन में किसी तस्कर की संपत्ति को फ्रीज करने की पहली करवाई है। जिससे नशे की तस्करी कर धन अर्जित करने की चाह रखने वाले छुटपुट नशे के कारोबारियों का मनोबल टूटेगा, और नशे की तस्करी में कमी आएगी।