Uttar Pradesh

राइस मिल का ड्रायर फटा, जहरीले धुंए ने ली पांच मजदूरों की जान

बहराइच, 25 अप्रैल 2025:

यूपी के बहराइच शहर के दरगाह इलाके में संचालित एक राइस मिल में शुक्रवार की सुबह ड्रायर फटने से आग लग गई। इससे पहले जहरीले धुंए की चपेट में आकर बिहार कन्नौज व श्रावस्ती जिले के पांच मजदूर बेहोश हुए और दम तोड़ बैठे। वहीं तीन अन्य मजदूरों का इलाज जारी है। हादसे पर सीएम ने शोक व्यक्त किया है।

दरगाह इलाके में स्थित है राइस मिल

दरगाह इलाके में मोहल्ला गुलाम अलीपुरा है। यहां रजगढ़िया राइस मिल स्थापित है। प्रदेश के कई जनपदों से आये श्रमिक यहां काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह भी काम चल रहा था। राइस मिल में लगा ड्रायर चल रहा था। इसी दौरान उससे धुंआ निकलने लगा। कारण जानने के लिए मजदूर जब ड्रायर के पास पहुंचे तो ड्रायर फट गया वहां चारों तरफ धुंआ फैल गया। इसी दौरान कई मजदूर बेहोश होकर गिर गए।

मृतकों में कन्नौज,बिहार व श्रावस्ती के मजदूर, तीन का इलाज जारी

मिल में अफरातफरी मच गई और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल ने ही अचेत मजदूरों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। इसमें पड़ोसी जिले श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर, कन्नौज निवासी गफ्फार, राजनेश और बबलू एवं बिहार मदेहपुरा के बिट्टू शाह शामिल हैं। डीएम ने अस्पताल में भर्ती तीन अन्य मजदूरों का हाल जाना। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक संवेदना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button