नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025
टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को खासा प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दो पारियों (134, 118) में शतक जड़े। इसके बाद उन्होंने चार पारियों में 25, 65, 74 और 9 रन बनाए। कुल मिलाकर, उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 425 रन बनाए। वह इस सीरीज़ में भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
अगर ऋषभ पंत बाकी दो टेस्ट मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर पाते हैं, तो वह अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो 59 सालों से नहीं टूटा है। विकेटकीपर डेनिस लिंडसे ने 1966-67 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 606 रन बनाए थे। यह आज भी किसी विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
अब ऋषभ पंत उस मुकाम के करीब हैं। अगर वह बाकी दो टेस्ट मैचों में 181 रन और बना लेते हैं, तो यह दुर्लभ विश्व रिकॉर्ड पंत के नाम दर्ज हो जाएगा। इसके साथ ही पंत इतिहास में पाँच टेस्ट मैचों में बतौर विकेटकीपर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में दर्ज हो जाएँगे।