CricketSports

पांचवें टेस्ट से पहले चोट के चलते ऋषभ पंत टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका!

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दे कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी थी। अब इसी चोट के कारण पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं।  इस पर बीसीसीआई ने भी पुष्टि कर दी है।

एक बयान में कहा गया कि मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। साथ ही, तमिलनाडु के विकेटकीपर नारायण जगदीशन को पंत की जगह टीम में लाया गया है। यह राष्ट्रीय टीम से उनका पहला कॉल-अप है। राष्ट्रीय मीडिया ने बताया कि उन्हें रविवार को वीजा मिला और वह मंगलवार को लंदन में टीम से मिलेंगे। जगदीशन ध्रुव जुरेल के बैकअप होंगे।

जुरेल तीसरे और चौथे टेस्ट में चोटिल पंत की जगह विकेटकीपर रहे हैं। 29 वर्षीय जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। वह पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजन में तमिलनाडु के लिए शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने 2023-24 में 13 पारियों में 816 रन और 2024-25 में 674 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उन्होंने 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3,373 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल चंडीगढ़ के खिलाफ तिहरा शतक भी लगाया था।

चौथे टेस्ट पर कप्तान गिल की प्रतिक्रिया :

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेल गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन शानदार संघर्ष और ड्रॉ के बाद खुशी जताई। गिल ने कहा, “140 ओवर तक एक ही तरह का रवैया बनाए रखना मुश्किल होता है। यही एक बेहतरीन टीम की खूबी है। हमने आज यह दिखाया।

इसीलिए हम एक बेहतरीन टीम हैं। जब जडेजा और सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हालात काफी मुश्किल थे। लेकिन यह अच्छी बात है कि उन्होंने धैर्य से खेला और शतक बनाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button