Entertainment

जन्मदिन विशेष: कॉमेडी से सीरियस रोल तक…हर किरदार में फिट बैठे रितेश, जानिए उनकी लव लाइफ और नेटवर्थ

राजनीति से जुड़ी विरासत के बावजूद रितेश देशमुख ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई। कॉमिक रोल्स से लेकर गंभीर किरदारों तक उनका सफर आज उन्हें एक ऑलराउंड एंटरटेनर बनाता है

मनोरंजन डेस्क, 17 दिसंबर 2025 :

फिल्मी दुनिया में अपनी सादगी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से पहचान बनाने वाले रितेश देशमुख सिर्फ एक सफल अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक क्वालिफाइड आर्किटेक्ट भी हैं। राजनीति से जुड़े परिवार में जन्मे रितेश ने पढ़ाई से लेकर करियर तक अपनी अलग राह बनाई और आज उनकी लव लाइफ से लेकर नेटवर्थ तक हर पहलू फैंस के लिए जानने की खास वजह बन चुका है।

राजनीतिक परिवार में जन्म, अभिनय का सपना

महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार में 17 दिसंबर 1978 को जन्मे रितेश देशमुख बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। उनके पिता स्वर्गीय विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद रितेश ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई और अभिनय के क्षेत्र को ही अपना करियर चुना।

WhatsApp Image 2025-12-17 at 9.14.49 AM (1)
Ritesh and genelia 

फिल्मी करियर की शुरुआत और पहली मोहब्बत

रितेश देशमुख ने साल 2003 में विजय भास्कर की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसी फिल्म ने रितेश को उनकी जिंदगी का सच्चा प्यार दे दिया। इस फिल्म से जेनेलिया डिसूजा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रितेश ने मस्ती, धमाल, हाउसफुल, एक विलेन और मरजावां जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता।

किरदारों को लेकर निर्देशक की राय

वेब सीरीज पिल में रितेश को मुख्य भूमिका में लेने को लेकर निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने एक दिलचस्प बात कही थी। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट लिखने के बाद कई नामों पर विचार किया गया, लेकिन जब रितेश का नाम सामने आया तो लगा कि इस तरह की गंभीर भूमिका में उन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी रोचक होगा।

निर्देशन की दुनिया में रख चुके हैं मजबूत कदम

साल 2022 में रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म ‘वेद’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वेद बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और मराठी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। इस सफलता के बाद रितेश ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला लिया है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

WhatsApp Image 2025-12-17 at 9.14.50 AM

कैसी है रितेश की लव लाइफ और कितनी है नेटवर्थ?

रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जेनेलिया ने पहली मुलाकात में रितेश को एटिट्यूड वाला समझ लिया था, जबकि रितेश को जेनेलिया का पति कहे जाने पर अपना ईगो हर्ट होने की बात याद है। दोनों ने साल 2012 में शादी की और आज उनके दो बेटे रियान और राहिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रितेश एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड रुपये फीस लेते हैं और एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 2 करोड रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों, ब्रांड प्रमोशन और टीवी शोज की मेजबानी से उनकी कुल संपत्ति 138 करोड रुपये से अधिक बताई जाती है। आज रितेश देशमुख अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button