अयोध्या,3 फरवरी 2025
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है, जहां समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। डिंपल यादव, सपा महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ खुली जीप में सवार थीं। रोड शो के दौरान ‘डिंपल भाभी जिंदाबाद’ और ‘जय-जय अखिलेश’ के नारे गूंज रहे थे। इसी बीच एक उत्साहित कार्यकर्ता ने जमीन से ही फूलों की माला उछाली, जो सीधे डिंपल यादव के गले में जा गिरी।
डिंपल यादव ने हल्की मुस्कान के साथ माला उतारी और कार्यकर्ताओं से ऐसा न करने की अपील की। उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी भीड़ को समझाया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिल्कीपुर में सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। डिंपल यादव के 10 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान समर्थकों में जबरदस्त जोश दिखा, जिससे सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया।