
वाराणसी, 7 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में लूट और मारपीट के मामले में जेल से छूटे आबिद शेख का उसके समर्थकों ने किसी हीरो की तरह स्वागत किया। वाहनों के काफिले से रोड जाम हुआ तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी गूंजे। इस पूरे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमा जागा संबंधित इलाके के चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर आबिद शेख व दो अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया है।
हीरो की तरह हुआ काशी की सड़कों पर स्वागत
बता दें कि आबिद शेख को लूट और मारपीट के आरोप में जेल भेजा गया था। जमानत मिलने के बाद जेल से उसकी रिहाई हुई तो तमाशा खड़ा हो गया। समर्थकों ने सड़कों पर उत्सव मना डाला। कार की सनरूफ पर चढ़कर आबिद हीरो की तरह दिखाई दिया। जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी गूंजे। यही नहीं एक दल विशेष के चर्चित नेताओं समेत कई दलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। सड़क पर “जेल का ताला टूट गया, भाई अपना छूट गया” जैसे नारे और कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी ने माहौल को और गर्म कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद जागा महकमा, चौकी प्रभारी सस्पेंड
काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगने से पर्यटकों को भारी परेशानी हुई। जेल से शुरू हुए इस सफर का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। आबिद शेख और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए चेतगंज थाना क्षेत्र की तेलियाबाग चौकी के इंचार्ज शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने जुलूस में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।






