लखनऊ, 25 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी में अलर्ट चल रही पुलिस को गोमतीनगर के विराट खंड स्थित एक होटल में बड़ी लापरवाही मिली। यहां पांच विदेशियों को कमरे उपलब्ध करा दिए गए। विदेशी 11 दिन से टिके हैं लेकिन होटल प्रशासन ने स्थानीय थाने को सूचना तक नहीं दी। जांच पड़ताल में पोल पट्टी खुलने पर पुलिस की ओर से होटल मालिक व मैनेजर पर केस दर्ज किया गया है।
11 अप्रैल को ओमान के पांच लोगों के लिए बुक किये गए रूम
मामला विराट खंड स्थित होटल ‘वियाना इन’ का है। गोमतीनगर थाने की पुलिस को इनपुट मिला था कि यहां कई दिनों से विदेशी ठहरे हुए हैं। पुलिस व एलआईयू की टीम ने एक साथ यहां छापा मारा। रजिस्टर देखा गया तो पता चला कि ओमान के रहने वाले पांच लोगों ने गत 11 अप्रैल को होटल में रूम की बुकिंग कराई थी।
मैनेजर बोला…सुबह निकलते हैं विदेशी फिर रात में आते हैं होटल, ठहरने की वजह नहीं बता सका
पुलिस को होटल मैनेजर आदिल ने ओमान के नागरिकों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिखाए। पुलिस ने जब ये पूछा कि ये लोग यहां किस वजह से ठहरे हैं तो बताया गया कि सभी विदेशी सुबह निकल जाते है और फिर रात में आते हैं। पुलिस ने ये भी सवाल किया कि कानून के तहत विदेशी नागरिक ठहरने पर थाने को सूचना दी जाती है तो क्यों नहीं दी गई। इस बात का जवाब भी मैनेजर आदिल नहीं दे सका।
विदेशी पंजीकरण अधिनियम का हुआ उल्लंघन, मालिक व मैनेजर दोनों पर हुई एफआईआर
पुलिस ने इसे विदेशी पंजीकरण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उपनिरीक्षक कंचन तिवारी की ओर से गोमतीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। केस में होटल मैनेजर आदिल व मालिक गौरव कश्यप को नामजद किया गया है।