लखनऊ,14 अक्टूबर 2024
Contents
उन्होंने कहा कि दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा।केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा।उन्होंने सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।ज्ञातव्य है कि कल बहराइच के एक गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गयी थी।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में बयान देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी।