
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 अप्रैल 2025:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने विधि-विधान से दर्शन, पूजन और अभिषेक किया।
सात अप्रैल तक प्रवास पर रहेंगे मोहन भागवत
सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के साथ बाबा के धाम की भव्यता को निहारा और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। काशी की पावन धरती पर यह दौरा उनके संदेश को और गहराई देता नजर आया। सात अप्रैल तक प्रवास पर आए मोहन भागवत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वे काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में संघ के विस्तार और उसके लक्ष्यों पर चर्चा होगी।






