NationalPoliticsReligious

सपा के विवादित पोस्टर से बवाल, बीजेपी बोली – “गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”

अंशुल मौर्य

वाराणसी,1 अप्रैल 2025:

उत्तर प्रदेश में गाय, गोबर और गौशाला को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। वाराणसी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, वहां समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है, जिसने शहर का माहौल गरमा दिया है।

सपा का विवादित पोस्टर

सपा के नेता संदीप मिश्रा ने एक विवादित पोस्टर लगवाया, जिसमें गाय, गंगा और गीता के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को “भ्रष्टाचारी मामा” करार दिया गया। इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भगवान कृष्ण के रूप में प्रस्तुत किया गया, जबकि स्वयं संदीप मिश्रा ने अपने आप को सुदामा के अवतार में दिखाया।

भाजपा का पलटवार और पुलिस कार्रवाई

इसके जवाब में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने पलटवार करते हुए पोस्टर लगवाए, जिनमें “गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” का नारा उकेरा गया और अखिलेश यादव से माफी की मांग की गई। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सपा के पोस्टर को हटवा दिया। इस पर संदीप मिश्रा ने सरकार और पुलिस पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।
मिश्रा का कहना है कि उनके पोस्टर के जरिए एक सशक्त संदेश देने का प्रयास था, परन्तु उनकी आवाज दबाई जा रही है। वाराणसी की सड़कों पर तनाव का माहौल बना हुआ है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सियासी लड़ाई आगे किस दिशा में मोड़ लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button