
मेरठ/मिर्जापुर/आगरा , 24 मार्च 2025:
यूपी के जिलों में पहलगाम आतंकी हमलों पर दुख और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है। सियासी दल व्यापारी और आम जनमानस भी अपना विरोध जाहिर कर पाकिस्तान को कायराना हरकत के लिए कोस रहा है। कई जिलों में कैंडिल मार्च मशाल जुलूस निकालकर व बैठक के जरिये मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।
मेरठ में निकाला मशाल जुलूस, सांसद अरुण गोविल बोले…पीएम तोड़ेंगे आतंकियों की कमर
मेरठ: भाजपा ने नगर क्षेत्र में मशाल जलूस निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जुलूस में शामिल हुए सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ये कायरता का सबूत पेश करती है। इस बार आठ लाख पर्यटक पहुंचे थे। प्रधानमंत्री इस बार भी आतंकियों की कमर तोड़ेंगे। व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत शारदा बोले भाजपा को अपना अपलसंख्यक मोर्चा खत्म कर देना चाहिए। पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।
मिर्ज़ापुर में सपा ने शोक सभा कर निकाला कैंडल मार्च
मिर्जापुर: सपा जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट भवन में शोक सभा आयोजित कर मृतको को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश जताने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा की। कहा कि भारत में रह रही देश विरोधी ताकतों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हमले में स्थानीय लोगों का इंवॉल्वमेंट रहा है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
कैंडिल मार्च में मेवालाल प्रजापति, अंकुर यादव, प्रिन्स राव, विनोद सिंह, रंजीत फौजी, अहमद नवाज, अभय यादव, उदल पासी, दीनानाथ प्रजापति आदि शामिल रहें।
आगरा में व्यापारियों ने निकाला कैंडिल मार्च
आगरा: राष्ट्रीय व्यापारी सामाजिक महासंघ ने पुरानी मंडी चौराहे से कैंडिल मार्च निकाला। महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि धर्म पूछकर की गई हत्याएं कायरता पूर्ण अमानवीय घटना है। इसकी हम घोर निंदा करते हैं हमारे देश के सैनिक और भारत सरकार पाकिस्तान को इसका जवाब भी देगी। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरण पोरवाल , संस्थापक संजीव पोरवाल , प्रशांत कुमार,इलियास सिद्दीकी, राम गोयल पंकज शर्मा, आनंद पोरवाल, रवि वर्मा, अनिल , ओपी ठाकुर,साजिव उपस्थित रहे।