Uttar Pradesh

सहारनपुर : गांगरो नदी उफनाईं…अस्थाई पुल बहा शाकुम्भरी देवी जाने वाले श्रद्धालु लौटे

अनमोल शर्मा

सहारनपुर, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के सहरानपुर जिले में स्थित मां शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु मायूस हो उठे हैं। यहां पहाड़ों पर लगातार बारिश से उफनाईं गांगरो नदी पर बना अस्थाई पुल पानी के तेज वेग में ढेर हो गया। पुलिस ने एहतियातन श्रद्धालुओं को नदी के करीब जाने से भी मना कर दिया। इस दौरान एक कार भी नदी में फंस गई हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

नवरात्र करीब आ रहे है इसलिए जिले के जसमोर इलाके में स्थित मां शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जसमोर जाने के लिए गांगरो नदी पर बने लोहे के अस्थाई पुल से गुजरना पड़ता है। नदी इस समय पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से उफना रही है। नदी में आये पानी का सैलाब लोहे का पुल सहन नहीं कर सका। संयोग ये था कि श्रद्धालुओं को पहले ही रोक दिया गया था।

भीड़ के सामने ही पुल नदी में समा गया। एक दुकानदार की कार भी तेज पानी के बीच फंस गयी हैं। तैनात सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं को भूरा देव मंदिर के पास ही रोक दिया है। आलम ये है कि शक्तिपीठ जाने के लिए कोई रास्ता खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में श्रद्धालु मायूस होकर लौट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button