Barabanki City

शिरडी से बाराबंकी पहुंचीं साईं बाबा की पवित्र चरण पादुका…यात्रा में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

जय साईं राम के उद्घोष और भजनों के बीच पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया, साईं ज्ञानेश्वरी का भाव भरा पाठ हुआ, शाम को सजेगी भजन संध्या

बाराबंकी, 13 दिसंबर 2025:

शनिवार का दिन साईं भक्तों के लिए बेहद खास रहा। जिला मुख्यालय पर शिरडी धाम से आई साईं बाबा की पादुका को लेकर भव्य यात्रा निकाली गई। सजे धजे वाहन पर रखी गई पवित्र पादुका के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान साईं आराधना से जुड़े भजन फिजा में गूंजते रहे।

शिरडी स्थित श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट के सहयोग से श्री साईं बाबा द्वारा उपयोग की गई चरण पादुका को लेकर नागेश्वरनाथ मंदिर से कार्यक्रम स्थल जीआईसी आडिटोरियम तक भव्य पादुका यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जय साईं राम के उद्घोष और भजनों के बीच पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया।

b635c069-d881-4642-b59c-611d59a53c45

पादुका यात्रा में श्रद्धालु फूलों से सजी पालकी के साथ चलते रहे। चरण पादुका की विधिवत प्रतिष्ठापना की गई और दर्शन प्रारंभ हुए। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहर में आरती हुई इसके उपरांत साईं ज्ञानेश्वरी का संगीतमयी पाठ प्रसिद्ध कथावाचक राकेश जुनेजा एवं अंजलि थापा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

शाम 4 बजे से आकर्षक मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति शुरू हुई। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। सायं 6:30 बजे से धूप आरती के बाद रात 7 बजे से शिरडी से आए गायक पारस जैन की भजन संध्या आयोजित होगी। श्री शिरडी साईं सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश अरोरा बब्बू के साथ परमाध्यक्ष उमाशंकर महाराज, व महासचिव एखलाख अहमद के साथ अन्य पदाधिकारी सुरेश चन्द्र त्रिवेदी, सुनील साई वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राकेश उप्पल ‘पोले’, अतिन गुप्ता, राकेश शुक्ला दीपक, शिवशंकर साहू, अतुल निगम ललितेश वर्मा, मनमीत श्रीवास्तव, अकित श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, संजय निगम, राजेश मौर्या, राघवेन्द्र सिंह, अजय शर्मा व गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव आयोजन की देखरख में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button