
मुंबई | 26 जुलाई 2025
फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा ने अपनी रिलीज के आठवें दिन तक 190.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन बीते दो दिनों में इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। इसके बावजूद फिल्म मुनाफे में बनी हुई है और वीकेंड में इसकी कमाई फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ की कमाई की थी। शुरुआती वीकेंड में ही फिल्म ने 83.25 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके बाद भी फिल्म ने हफ्ते के बीच के दिनों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और आठवें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 190.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा ने ओवरसीज मार्केट में भी 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल 255 करोड़ रुपये हो गया है। खास बात यह है कि यह फिल्म महज 40 करोड़ के बजट में बनी थी, यानी आठ दिन में ही इसने अपना बजट छह गुना कमा लिया है।
अब सवाल उठता है कि क्या सैयारा शाहिद कपूर की कबीर सिंह को पीछे छोड़ पाएगी? कबीर सिंह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी रोमांटिक फिल्म मानी जाती है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 331.24 करोड़ और वर्ल्डवाइड कुल 379.02 करोड़ की कमाई की थी।
अगर सैयारा का प्रदर्शन इसी तरह बना रहा तो यह रिकॉर्ड तोड़ना संभव है, लेकिन इसके लिए इसे अगले दो हफ्तों तक स्थिर कमाई करनी होगी। फिल्म की ताजा रफ्तार को देखते हुए यह कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन रोमांटिक फिल्मों की सूची में इसका नाम पहले ही ऊपर लिखा जा चुका है।