
अमित मिश्र
प्रयागराज, 15 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस पर एक तिरंगा यात्रा अनोखी नजर आई। यहां तिरंगा यात्रा की शुरुआत देशभक्ति के गीतों से नहीं, बल्कि हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई। हनुमत सेवा संघ के पदाधिकारियों व अखाड़ा परिषद के साधुओं ने इसमें हिस्सा लिया।
सिविल लाइंस प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह से ही साधु संत, अखाड़ा परिषद से जुड़े महंत और बड़ी संख्या में आम नागरिक जुटे। सभी ने हाथों में तिरंगा और सनातनी ध्वज थाम रखा था। कार्यक्रम का आगाज पूरे भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ। जिसके बाद भक्तिरस और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल में तिरंगा यात्रा निकली।
साधु-संतों की अगुवाई में यात्रा शहर की सड़कों पर आगे बढ़ी। देशभक्ति के नारों के साथ-साथ ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे भी गूंजते रहे। संतों व पदाधिकारियों ने कहा तिरंगा यात्रा ने संदेश दिया कि ईश्वर के प्रति भक्ति और देशभक्ति साथ-साथ चल सकते हैं। जहां तिरंगा शान है, वहीं सनातन संस्कृति उसकी आत्मा। समापन स्थल पर साधु संतों और आम जनमानस के साथ राष्ट्रगान भी किया गया।






