HealthUttar Pradesh

संजय गांधी अस्पताल बना स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र, यूरो सर्जरी में मिली नई सफलता

आदित्य मिश्र

अमेठी, 27 दिसम्बर 2024:

अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया दौर, यूरो सर्जरी में मिली बड़ी कामयाबी

यूपी में अमेठी के संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। अब यहां दूरबीन पद्धति से किडनी और मूत्र संबंधी बीमारियों का इलाज संभव हो गया है। यूरो सर्जरी के तहत किडनी की पथरी के सफल ऑपरेशन ने क्षेत्रीय जनता को बड़ी राहत दी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कई मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं कम खर्च में मिलने लगी हैं।

अस्पताल के सीईओ अवधेश शर्मा ने कहा:
अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि संजय गांधी अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उनके नजदीक ही उपलब्ध कराई जाएं।” वर्तमान में अस्पताल में हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कैंसर, गुर्दा रोग और अन्य विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, नई सेवाओं को जोड़ने पर लगातार काम हो रहा है।

मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने अस्पताल में कई जटिल ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। एक मरीज ने बताया, “हम लंबे समय से किडनी की पथरी से परेशान थे और अधिक खर्च के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे। लेकिन यहां दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन हुआ। इसके लिए हम अस्पताल के डॉक्टरों के आभारी हैं।”

संजय गांधी अस्पताल में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के इस विस्तार ने अमेठी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को लखनऊ, बनारस और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों का रुख करने से राहत दिलाई है। अस्पताल प्रबंधन ने इसे क्षेत्र के लिए चिकित्सा सुविधाओं का नया युग बताया है।

सीईओ अवधेश शर्मा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। “हम क्षेत्रीय जनता को हर संभव आधुनिक और किफायती चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button