अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ जिले में हुए सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में हर पहलू पर जांच व कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को ड्रग्स विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इसी स्टोर से मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान नशे की दवाइयां खरीदती थी। टीम को मेडिकल स्टोर में दवाओं की खरीद फरोख्त व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री में भी घालमेल मिला है।
ड्रग्स विभाग की टीम ने कई घण्टे की पड़ताल
मेरठ के खैरनगर नगर के दवा बाजार स्थित उषा मेडिकल स्टोर पर रविवार को ड्रग्स विभाग की टीम पहुंची। टीम ने स्टोर में रखीं दवाएं देखीं और उनका लेखाजोखा भी। कई घण्टे चली पड़ताल में बताया गया कि स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। जिसमे टेबलेट के साथ इंजेक्शन भी शामिल हैं। मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान चूंकि ड्रग्स लेने की आदी थी इसलिए वो अपनी डोज इसी दुकान से खरीदती थी। पुलिस भी पहले मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ कर चुकी है।
मोबाइल में पर्चा दिखाकर मिलती थी दवाएं, एक साल का लेखा जोखा खंगाल रही टीम
प्रतिबंधित दवाओं की अवैध आपूर्ति करने वाले मेडिकल स्टोर पर शिकंजा कसने के मकसद से मारे गए छापे में टीम ने बेहद गहराई से जांच पड़ताल की है। यहां पता चला कि मोबाइल में पर्चा दिखाकर ही नशे की दवा मिल जाती थी। खरीद फरोख्त की बिलिंग में भारी खामियां मिली हैं। मेडिकल स्टोर व इसके संचालक पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। टीम के प्रभारी ने बताया कि सिर्फ एक सप्ताह नहीं बल्कि एक साल का लेखाजोखा देखा जा रहा है।