Uttar Pradesh

” टेंपो की छत पर सवार स्कूली बच्चे, लटकते यात्रियों का वीडियो वायरल”

बदायूं,7 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो की छत पर 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो के अंदर और बाहर भी लोग लटके हुए थे, जिससे 7-8 सीटर वाहन में करीब 20-25 लोग सफर कर रहे थे। यह वीडियो सहसवान के बिसौली स्टैंड का बताया जा रहा है। इसे देखने के बाद लोग पुलिस और परिवहन विभाग पर सवाल उठा रहे हैं, जो मानकों को नजरअंदाज कर ऐसे डग्गामार वाहनों को खुली छूट दे रहे हैं।

जिले में पहले भी क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रहे वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं, जिसमें छह से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही बरकरार है। इस घटना ने एक बार फिर लोगों को बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है। वायरल वीडियो के बाद अधिकारी जांच और कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button