
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 2 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर शहर में विलोबी गेट के सामने रविवार दोपहर एक युवती की स्कूटी में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते स्कूटी धू-धूकर जलने लगी। गनीमत रही कि युवती समय रहते स्कूटी से दूर हट गई, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्पार्किंग से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन स्टार्ट न होने पर उसने तारों को हिलाने की कोशिश की। इसी दौरान स्पार्किंग हुई और स्कूटी ने अचानक आग पकड़ ली। कुछ ही सेकंड में स्कूटी आग का गोला बन गई और धधकती लपटें उठने लगीं।
वीडियो बनाने में जुट गए लोग
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग वीडियो बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।






