Rajasthan

थप्पड़ खाने वाले SDM अमित चौधरी बोले- मैं ड्यूटी पर था, नरेश मीणा दूसरा थप्पड़ भी मार सकते थे।

जयपुर,15 नवंबर 2024

13 नवंबर को देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा। चौधरी ने बताया कि वह एरिया मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर थे और ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। अचानक नरेश मीणा पोलिंग बूथ में घुसे और उन पर हमला किया। चौधरी ने कहा कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वह प्रतिउत्तर नहीं दे सके, क्योंकि वह ड्यूटी पर थे और एक जिम्मेदार अधिकारी के रूप में उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना था।

मीडिया से बात करते हुए अमित चौधरी ने कहा कि थप्पड़ मारते ही तत्काल एक्शन हो जाता तो इतना बड़ा बवाल शायद नहीं होता। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे किसी पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे क्योंकि हम सब की कोशिश यही थी कि शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाए। इसके बाद कोई एक्शन लेने का विचार किया था लेकिन बाद में मामला ज्यादा बड़ा हो गया। चौधरी ने कहा कि बाद में पुलिस ने जो कार्रवाई की वह सही कार्रवाई थी। भीड़ को कंट्रोल भी किया और अगले दिन नरेश मीणा को गिरफ्तार भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button