लखनऊ, 23 जून 2025:
अहमदाबाद विमान हादसे को ध्यान में रखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा और विमान संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई बैठक में एयरपोर्ट के चारों ओर मौजूद अवैध निर्माण, अवैध मीट की दुकानों, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़-पौधों, इमारतों पर लगे टावर, जलभराव जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डा के आसपास 4–5 अवैध मीट की दुकानें चिन्हित की गई हैं। उन्हें सुरक्षा कारणों से हटाया जाना अनिवार्य है। इस पर मंडलायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे के आसपास स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी सुनिश्चित करने के लिए भी नगर निगम को आदेशित किया।
यह भी बताया गया कि रनवे के संपर्क मार्ग पर स्थित कुछ ऊंची इमारतों पर लगे टावर और सीढ़ियां विमान संचालन में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। इन संरचनाओं को तुरंत हटाने के निर्देश भी दिए गए। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे की सुरक्षा के मद्देनजर 10 किलोमीटर के दायरे में लेजर लाइट और पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा गया है। इस पर मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सभी संबंधित विभागों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हवाई अड्डे की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, एलडीए, वन विभाग तथा पुलिस विभाग पूर्ण सहयोग करेंगे।
इसके साथ ही बिजनौर नाले की सफाई और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लखनऊ एयरपोर्ट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए), वन विभाग, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।