वाराणसी, 31 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में गंगा घाट महाकुंभ से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं। डुबकी लगाने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन कर घाटों पर होने मां गंगा की मनमोहक आरती देखने की लालसा से यहां तिल रखने की जगह नहीं बची है। ऐसे हालातों में कोई हादसा न हो इससे सतर्क गंगा सेवा निधि कमेटी ने श्रदालुओं से आरती का ऑनलाइन ही दर्शन करने की अपील की है।
वाराणसी के गंगा घाटों पर शाम को होने वाली आरती को देखने पूरे देश व विदेश से श्रद्धालु पूरे साल आते रहते हैं लेकिन वर्तमान में हालात बदल गए है। महाकुंभ की वजह से रोजाना हर घण्टे यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। स्नान दर्शन कर शाम के समय आरती देखने के रुकने से भीड़ नियंत्रण में पुलिस को पसीना तो छूट ही रहा है घाट पर आरती का आयोजन करने वाली कमेटियां भी परेशान हैं।
घाटों पर क्षमता से अधिक भीड़ से हादसे का खतरा
दशाश्वमेध घाट पर आरती आयोजन से जुड़ी संस्था गंगा सेवा निधि ने श्रद्धालुओं से कहा है कि अभी कुछ दिन मां गंगा की आरती में अभी ना शामिल हों घाटों पर क्षमता से ज्यादा भीड़ है। ऐसे में कोई हादसा भी हो सकता है। इसलिए आरती के ऑनलाइन दर्शन करें। कमेटी ने नावों पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने पर भी चिंता जताई है।