Uttar Pradesh

एयरफोर्स स्टेशन के बेस में घुसकर फायरिंग, सैन्य अधिकारी की हत्या से सनसनी

अमित मिश्र

प्रयागराज, 29 मार्च 2025:

यूपी के प्रयागराज जिले में स्थित एयरफोर्स के स्टेशन बेस स्थित आवास में रहने वाले सैन्य अधिकारी सत्येंद्र नाथ मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाउंड्री लांघकर अंदर घुसा फिर दरवाजा खटखटाया सत्येंद्र ने जैसे ही खिड़की खोली उसने फायर कर दिया। थोड़ी ही देर में उनकी जान चली गई। पुलिस फुटेज व सर्विलांस के सहारे खोजबीन में लगी है।

हमलावर ने आवास का दरवाजा खटखटाया, विंडो खुलते ही झोंका फायर

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एयरफोर्स का स्टेशन है। यहां बेस में आवास भी बने हुए हैं। इन्ही में से एक आवास में चीफ वर्क इंजीनियर के पद पर तैनात सत्येंद्र नाथ मिश्र भी रहते हैं। शनिवार की रात लगभग तीन बजे उनके आवास का दरवाजा किसी ने खटखटाया सत्येंद्र ने कौन है जानने के लिए विंडो खोली और बाहर झांका इसी दौरान हमलावर ने उन पर फायर कर दिया। खून से लथपथ सत्येंद्र के गिरते ही हमलावर फरार हो गया।

फुटेज व सर्विलांस के सहारे जांच में जुटी पुलिस

इधर फायर की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने सेना के ही हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दुस्साहस भरी वारदात में बताया गया कि हमलावर द्वारा घटना से पूर्व सीसीटीवी कैमरे का तार भी काटा गया। इस वारदात को लेकर डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि परिसर व आसपास लगे सभी सभी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। एक फुटेज में संदिग्ध जाते दिखा है। सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। मृत सैन्य अधिकारी मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button