Business

लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी, पिछले 2 दिनो में आई इतने अंको की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला तेज होता जा रहा है, जहां ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में हैं और FII बिकवाली लगातार तेज हो रही है

बिजनेस डेस्क, 9 दिसंबर 2025 :

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 650 अंक टूटकर लगभग 84450 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 200 अंक गिरावट के साथ लगभग 25750 पर आ गया। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स कुल 1250 अंक से ज्यादा टूट चुका है। बाजार में दबाव इतना रहा कि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 3.5 प्रतिशत टूट गया। ऑटो, आईटी और मीडिया सेक्टर में करीब 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है।

फेड रेट अनिश्चितता और US टेरिफ का असर

इस तेज गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता मानी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में ब्याज दरों को लेकर चिंता बढ़ी है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत के चावल निर्यात पर भारी आयात शुल्क लगाने की चेतावनी ने एक्सपोर्ट सेक्टर में दबाव बढ़ा दिया। यह संभावना बाजार के लिए एक बड़ा निगेटिव ट्रिगर साबित हो रही है।

ग्लोबल मार्केट भी कमजोर, एशिया और US में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों ने भी भारतीय सेंटीमेंट को कमजोर किया। जापान का निक्केई इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 0.31 प्रतिशत ऊपर रहा, लेकिन कोरिया का कोस्पी करीब 0.64 प्रतिशत नीचे फिसल गया। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.84 प्रतिशत टूट गया, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट भी हल्की गिरावट में रहा। वहीं अमेरिका में डाउ जोन्स, नैस्डेक और S&P 500 — तीनों प्रमुख इंडेक्स पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे।

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से दबाव में बाजार

बाजार की कमजोरी का एक और बड़ा कारण विदेशी निवेशकों (FIIs) की भारी बिकवाली है। सिर्फ 8 दिसंबर को ही FIIs ने करीब 780 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। दिसंबर के पहले छह कारोबारी दिनों में FII की कुल बिकवाली 10982 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने मजबूत सपोर्ट दिया है और 21908 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। नवंबर में भी FIIs ने 17500 करोड़ के शेयर निकाले थे, जबकि DIIs ने 77000 करोड़ से ज्यादा खरीदा था।

बीते कल भी गिरे कई बड़े शेयर

सोमवार को भी बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 85103 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 226 अंक टूटकर 25961 पर आया था। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर लाल निशान में रहे। BEL, ट्रेंट और जोमैटो जैसे शेयर 5 प्रतिशत तक टूटे। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर नीचे बंद हुए। रियल्टी सेक्टर सबसे कमजोर रहा और 3.5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। मीडिया, PSU बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button