Business

RBI फैक्टर ने बदला बाजार का मूड…सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार, जानिए डॉलर के मुकाबले कितना मजबूत हुआ रुपया

वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार शुरुआती कमजोरी से उबरकर तेजी में आ गया, जहां सेंसेक्स 116 अंक और निफ्टी 26200 के पार पहुंचा

बिजनेस डेस्क, 24 दिसंबर 2025 :

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज भले ही हल्की कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ ही समय में सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ ली। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में लौट आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 115.8 अंक की तेजी के साथ 85,640.64 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 40.7 अंक चढ़कर 26,217.85 के पार निकल गया।

रुपये को मिली डॉलर के मुकाबले मजबूती

आरबीआई की बड़ी तरलता संबंधी घोषणा और विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी का असर रुपये पर भी देखने को मिला। आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 89.51 पर पहुंच गया। मुद्रा बाजार में यह मजबूती निवेशकों के भरोसे को और बल देती नजर आई।

WhatsApp Image 2025-12-24 at 11.19.41 AM

किन शेयरों में बढ़त, किसमें दिखी कमजोरी?

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी पोर्ट्स और इटरनल जैसे शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। वहीं, टेक सेक्टर के दिग्गज शेयर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक और सन फार्मा दबाव में रहे और पिछड़ने वालों की सूची में शामिल रहे।

एशियाई बाजारों का साथ, निवेशकों का भरोसा मजबूत

एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के अनुसार, जैसे जैसे 2025 का अंत नजदीक आ रहा है, बाजार में तेजी के साथ समेकन का दौर शुरू हो रहा है। मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति और वित्त वर्ष 2026 की तीसरी और चौथी तिमाही तथा वित्त वर्ष 2027 के लिए बेहतर आय अनुमान बाजार को आधार दे रहे हैं।

आरबीआई के फैसले से तरलता और बैंकिंग शेयरों को मिला बल

वीके विजयकुमार ने कहा कि घरेलू निवेश में लगातार वृद्धि और डीआईआई की खरीदारी बाजार को मजबूती देगी, हालांकि तेजी के दौरान एफआईआई मुनाफावसूली कर सकते हैं, जिससे तेज उछाल सीमित रह सकता है। उन्होंने बताया कि आरबीआई द्वारा 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त ओएमओ करने के फैसले से बाजार में तरलता बढ़ेगी और ब्याज दरों में नरमी आएगी, जो क्रेडिट ग्रोथ और बैंकिंग शेयरों के लिए सकारात्मक है।

RBI ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को 2 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और 10 अरब डॉलर की डॉलर रुपया स्वैप नीलामी का ऐलान किया है, जो 29 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगी। इससे पहले आरबीआई 1 लाख करोड़ रुपये की ओएमओ खरीद और 5 अरब डॉलर की स्वैप नीलामी की घोषणा भी कर चुका है।

कच्चे तेल और निवेश प्रवाह का कैसा है हाल?

वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.02 प्रतिशत बढ़कर 62.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफआईआई ने 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 3,812.37 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की। दो दिन की लगातार तेजी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 42.64 अंक की गिरावट के साथ 85,524.84 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 26,177.15 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button