
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 21 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में कुएं के अंदर कई गोवंशों के सिर देखे गए। पुलिस को सूचना देकर सभी कटे सिर बाहर निकाले गए। नजारा देखकर ग्रामीण गुस्से से भर गए और टांडा-बांदा नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने तय समय सीमा में जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में मेहाराम गांव है। यहां एक कुएं से आती तेज दुर्गध ने लोगों का ध्यान खींचा तो ग्रामीणों ने देखा कि अंदर पशुओं के अवशेष पड़े हैं। पुलिस को सूचना दी गई तो मामले की संवेदनशीलता देखते हुए जयसिंहपुर के साथ गोसाईगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह कुएं से अवशेषों को बाहर निकाला। सभी गोवंशों के कटे सिर थे। ये देखकर ग्रामीण भड़क गए।
नाराज ग्रामीण आशुतोष पांडे की अगुवाई में धरने पर बैठ गए। मार्ग जाम कर प्रदर्शन होने पर पुलिस ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों में कहा कि ये हरकत बर्दाश्त करने के लायक नहीं हैं। इसके जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। पुलिस अगर शिकंजा कसे तो गोवध जैसे अपराध नहीं हो सकते हैं। मामला बिगड़ते देख पुलिस अफसरों ने कहा कि इस मामले की गम्भीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने गोवंशों के अवशेष सुरक्षित तरीके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आश्वासन मिलने पर मोहलत देते हुए प्रदर्शन रोक दिया गया।






