Sports

शेफाली का बल्ला और रेणुका की गेंद…दीप्ति की बादशाहत, आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में भारत ने बनाई मजबूत पकड़

भारतीय महिला क्रिकेटरों का दबदबा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में बरकरार है। इसमें शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ने रैंकिंग में छलांग लगाई है, दीप्ति शर्मा शीर्ष गेंदबाज हैं

खेल डेस्क, 30 दिसंबर 2025 :

आईसीसी महिला टी20 की ताजा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ते दबदबे की कहानी बयां कर रही है। हाल के मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय बल्लेबाजों ने न सिर्फ विरोधी टीमों को चुनौती दी, बल्कि रैंकिंग तालिका में भी अपनी स्थिति मजबूत की है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलित योगदान से भारत की मौजूदगी अब शीर्ष स्तर पर और भी असरदार नजर आ रही है। महज 21 साल की शेफाली चार स्थान ऊपर चढ़कर अब दुनिया की शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हो गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में लगातार अर्धशतकीय पारियों ने उनकी रैंकिंग को मजबूती दी है।

शेफाली का विस्फोटक फॉर्म बना वजह

शेफाली वर्मा ने इस सीरीज के दौरान जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी की। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और चौथे टी20 में क्रमशः 42 गेंदों पर नाबाद 79 और 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली। इन लगातार बेहतरीन पारियों ने उन्हें एक बार फिर विश्व की खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में पहुंचा दिया।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 4.54.03 PM

मंधाना स्थिर, जेमिमा को एक पायदान का नुकसान

भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने भी फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। चौथे टी20 मुकाबले में 80 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह अब दसवें पायदान पर खिसक गई हैं।

गेंदबाजी में दीप्ति की बादशाहत

गेंदबाजों की सूची में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते वह अब भी नंबर एक गेंदबाज बनी हुई हैं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी बड़ी छलांग लगाई है। रेणुका आठ स्थान ऊपर चढ़ते हुए संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। तीसरे टी20 में 21 रन देकर चार विकेट का उनका स्पेल भारत की आठ विकेट की जीत और सीरीज पर कब्जे में अहम रहा।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 4.54.02 PM

युवा खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल

भारत की युवा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। वह 17 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, वैष्णवी शर्मा ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 390 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 124वां स्थान हासिल किया। भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओपनर हसीनी परेरा ने 114 स्थान की छलांग लगाकर 71वां स्थान पाया है, जबकि कविशा दिलहारी तीन स्थान ऊपर चढ़कर 79वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button