मुंबई, 05 अगस्त 2025
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। सालों से चर्चा में रही उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ऑपरेशन खुकरी एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। इस फिल्म में शाहरुख को सेना के अफसर की भूमिका में देखा जाना था, लेकिन अब उनका यह ‘फौजी’ बनने का सपना अधूरा ही रह गया है।
यह फिल्म सबसे पहले 2017 में अनाउंस की गई थी, जिसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बड़े स्तर पर को-प्रोड्यूस कर रही थी। लेकिन 2018 में फिल्म ‘जीरो’ की असफलता के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और ऑपरेशन खुकरी पर काम भी रोक दिया गया। उम्मीद की जा रही थी कि वापसी के बाद शाहरुख इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करेंगे।
हालांकि, 2024 में निर्देशक अमित शर्मा ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की घोषणा की और फिल्म को 2025 के दूसरे हाफ में फ्लोर पर लाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन अब खबर है कि न तो फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो पाई है, न ही कास्टिंग का काम पूरा हुआ है।
सबसे बड़ी चुनौती फिल्म का भारी बजट और A-लिस्ट एक्टर्स की व्यस्तता बनकर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप स्टार्स अगले दो साल तक पूरी तरह से बुक हैं, और शाहरुख खान भी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। नतीजतन, मेकर्स को प्रोजेक्ट रोकना पड़ा है।
अब निर्देशक अमित शर्मा ऑपरेशन खुकरी छोड़कर एक टाइम ट्रैवल बेस्ड फिल्म पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि ऑपरेशन खुकरी भारतीय सेना का एक साहसिक मिशन था, जिसे साल 2000 में सिएरा लियोन में अंजाम दिया गया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों को रिवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट (RUF) से बचाया गया था। फिल्म की कहानी इसी रेस्क्यू मिशन पर आधारित थी।
अब देखना यह होगा कि क्या भविष्य में यह प्रोजेक्ट फिर से शुरू होता है या हमेशा के लिए इतिहास बनकर रह जाता है।